झारखंड में इस खूबसूरत रेस्टोरेंट का Video वायरल होने पर जिला प्रशासन ने कर दिया बंद, जानिए कारण…

रविवार की देर रात मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश (Anupam Prakash) को जांच के लिए मौके पर भेजा गया था 2 रेस्टोरेंट बंद पाया गया। सदर SDO राहुल जी आनंद जी का कहना है कि गंगा में रेस्टोरेंट खोलना अवैध है

News Desk

साहिबगंज : हाल ही में एक खूबसूरत रेस्टोरेंट (Beautiful Restaurant) का उद्घाटन साहिबगंज के नगर थाना के ओझा टोली गंगा घाट (Ojha Toli Ganga Ghat) के सामने हुआ था। अब यह सुना जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट का Video सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे जिला प्रशासन ने बंद कर दिया है।

इसलिए बंद किया गया रेस्टोरेंट

बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट संचालक दीपक यादव (Deepak Yaadav) ने सदर SDO राहुल जी आनंद जी को रेस्टोरेंट (Restaurant) खोलने की अनुमति के लिए अप्लाई किया था, लेकिन SDO ने अनुमति नहीं दी थी।

सदर SDO राहुल जी आनंद जी ने शनिवार को जांच करने के लिए नगर थाना के इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार (Inspector Dharampal Kumar) को मौके पर भेजा था, जहां रेस्टोरेंट खुला पाया गया था। SDO के आदेश पर फिलहाल रेस्टोरेंट के संचालन पर रोक लगा दी गई है।

रविवार की देर रात मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश (Anupam Prakash) को जांच के लिए मौके पर भेजा गया था 2 रेस्टोरेंट बंद पाया गया। सदर SDO राहुल जी आनंद जी का कहना है कि गंगा में रेस्टोरेंट खोलना अवैध है।

x