AIMIM chief lashed out at Pakistan: AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तुर्की के पाकिस्तान समर्थन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसे अपने रुख पर दोबारा सोचना चाहिए। साथ ही, पाकिस्तान को आतंकवाद का स्पॉन्सर बताकर मानवता का खतरा करार दिया।
शनिवार को एक इंटरव्यू में ओवैसी ने कहा कि भारत दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का शिकार है और अब वक्त है कि इंटरनेशनल कम्युनिटी को यह सच बताया जाए।
ओवैसी ने पाकिस्तान के आतंकी इतिहास पर बोला हमला
पाकिस्तान में अपनी चर्चा और Social Media ट्रोलिंग पर ओवैसी ने मजेदार अंदाज में कहा, “पाकिस्तान को मेरे जैसा हैंडसम और बेबाक आदमी दिखता ही नहीं। मेरे बयान सुनो, तुम्हारे दिमाग का भूंसा साफ होगा, ज्ञान बढ़ेगा और अज्ञानता कम होगी।”
ओवैसी ने पाकिस्तान के आतंकी इतिहास पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “जिया-उल-हक के जमाने से लेकर कंधार हाईजैक, 26/11, संसद, उरी, पठानकोट और हाल के पहलगाम हमले तक, पाकिस्तान की करतूत साफ है।” उन्होंने पाकिस्तान को ‘फेल्ड स्टेट’ और ‘मानवता का खतरा’ करार दिया।
#WATCH | Hyderabad, Telangana | AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, “… Pakistanis have not seen anyone else so outspoken or handsome. They only see me in India… They should keep listening to me; their knowledge will increase, and their ignorance will disappear.” pic.twitter.com/YtSLORYfrA
— ANI (@ANI) May 17, 2025
तुर्की को नसीहत
तुर्की के पाकिस्तान सपोर्ट पर ओवैसी ने कहा, “तुर्की को याद रखना चाहिए कि भारत में 20 करोड़ से ज्यादा सम्मानित मुसलमान रहते हैं, जो पाकिस्तान से ज्यादा है। भारत और तुर्की के ऐतिहासिक रिश्ते हैं, जैसे इसबैंक में भारत के डिपॉजिटर्स। तुर्की को पाकिस्तान की झूठी इस्लामिक प्रोपेगैंडा से बचना चाहिए।”
केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कैंपेन के लिए सात सर्वदलीय डेलिगेशंस को ग्लोबल कैपिटल्स में भेजने का प्लान बनाया है, जिसमें ओवैसी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “यह जरूरी मिशन है, मैं इसे पूरी जिम्मेदारी से निभाऊंगा।”
पाकिस्तान का इस्लाम दावा खारिज
पाकिस्तान के ‘इस्लामिक नेशन’ दावे को बकवास बताते हुए ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं। भारत के 20 करोड़ मुसलमान गरिमा और आजादी के साथ जीते हैं। दुनिया को यह सच बताना जरूरी है।”


