Man Spent Rs 60 lakh on His wife’s Birthday: दुबई के एक दौलतमंद शख्स ने बीवी को उसके बर्थडे पर ऐसे-ऐसे Gift दिए कि वो बेहद खुश हो गई। Birthday का दिन यादगार बनाने के लिए पति ने 60 लाख रुपये खर्च कर दिए।
जानकारी के मुताबिक सऊदी अल नादक 26 साल की हैं और Sussex की रहने वाली हैं। उनकी मुलाकात 32 साल के जमाल अल नादक से तब हुई जब दोनों दुबई की एक University में पढ़ रहे थे। दोनों 7 साल से साथ हैं और उनकी शादी को 3 साल हो चुके हैं।
अब सऊदी एक हाउसवाइफ हैं और उनके पति जमाल दुबई के करोड़पति हैं। शादी के 3 साल होने के बावजूद वो अपनी बीवी से इतना प्यार करते हैं कि उसके Birthday को किसी जलसे की तरह मनाते हैं।
सऊदी ने एक वीडियो हाल ही में अपने Instagram पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पति ने बर्थडे पर कितने रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने सऊदी को 15000 डॉलर (12 लाख रुपये) की शॉपिंग मियु मियु ब्रांड (Miu Miu Brand) से करवाई है।
इसके बाद उन्होंने 1 लाख रुपये का डिनर पति के साथ किया। फिर वो पति के साथ Hermes Brand के शोरूम गईं, जहां पर उन्हें 29 लाख रुपये की चीजें दिलाई गईं। फिर उन्होंने स्पा, फेस फिलर आदि जैसे Beauty Treatment पर काफी रुपये खर्च किया। उनके इस वीडियो को 34 लाख रुपये मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दोनों 7 साल से साथ हैं, अभी उनकी शादी के हुए हैं तीन साल
एक ने कहा कि इतना कुछ मिलने के बाद भी उनका चेहरा क्यों लटका हुआ है। एक ने कहा कि जो लोग असल में अमीर होते हैं, वो इस तरह दिखावा नहीं करते हैं। एक ने कहा कि ये सिर्फ पैसों की बर्बादी है।
एक ने कहा कि इतने कुछ के बाद भी उनके पास आजादी नहीं है। बता दें कि बीवी का Birthday हो तो पति की दोहरी जिम्मेदारी हो जाती है, पहली तो ये कि उसके दिन को खास बनाना और दूसरा ये कि उसे ऐसा गिफ्ट देना जिससे वो खुश हो जाए। पहला काम तो शायद आसान है, पर ऐसा Gift खोजना मुश्किल है, जिससे बीवी खुश ही हो जाए। इस शख्स ने दोनों काम बेहतर अंदाज में किया।