HomeUncategorizedAmazon की इस 'सीक्रेट' वेबसाइट पर आपको आधी से भी कम कीमत...

Amazon की इस ‘सीक्रेट’ वेबसाइट पर आपको आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं मनपसंद सामान

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: यदि आप भी ऑनलाइन शाॅपिंग करते हैं तो सस्ते और मनपसंद सामान अपने घर लाने का आपके पास सुनहरा अवसर है। अरे भाई, सस्ता क्या, आधी से भी कम कीमत पर मनपसंद सामान की खरीदारी का इससे अच्छा मौका नहीं मिलने वाला है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं एक सीक्रेट वेबसाइट ई-काॅमर्स कंपनी अमेजन Amazon वेयर हाउस की। जहां आपको सात हजार रुपये वाले प्रोडक्ट्स महज दो हजार रुपये में मिल रहे हैं।

फिर देर किस बात की ओपन कीजिए वेबसाइट और बुक कर लीजिए अपना मनपसंद सामान, कहीं स्टाॅक खत्म ना हो जाए। बता दें कि अमेजन Amazon की इस सीक्रेट वेबसाइट पर आप रिटर्न प्रोडक्ट्स या फिर हल्के डैमेज हो चुके प्रोडक्ट्स को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Coffee Machine केवल 2 रुपये के आसपास

मार्टिन लुईस की एक वेबसाइट के मुताबिक, अमेजन Amazon वेयर हाउस पर ग्राहक 7-8 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं।

प्रेशर वॉशर (pressure washer) जिसकी अधिकांश प्रमुख वेबसाइटों पर कीमत करीब 20 हजार रुपये से अधिक है, लेकिन यही आइटम अमेजन वेयरहाउस पर मात्र 13 हजार रुपये के आसपास है।

इतना ही नहीं नेस्कैफे सिंगल-सर्व कॉफी मशीन (DeLonghi Nescafé Dolce Gusto Piccolo XS Pod Capsule Coffee Machine) की कीमत यहां केवल 2 रुपये के आसपास है। जबकि अन्य वेबसाइट पर इसकी कीमत 5 से 7 हजार रुपये के आसपास है।

यहां से खरीदे गए प्रोडक्ट्स को वापस भी कर सकते हैं

बता दें कि सीक्रेट वेबसाइट का उपयोग करने वालों को भी Amazon की तरह ही कस्टमर सर्विस मिलती है। इसके अलावा Amazon की रिटर्न पॉलिसी के तहत ग्राहक यहां से खरीदे गए प्रोडक्ट्स को वापस भी कर सकते हैं।

यानी कि यदि आप अपनी खरीदारी से खुश नहीं हैं, आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आया तो आप उस प्रोडक्ट को 30 दिनों के भीतर रिटर्न कर सकते हैं और पूरी रकम वापस पा सकते हैं।

इस सीक्रेट वेबसाइट को लेकर अमेजन का कहना है कि यहां प्रत्येक आइटम की कार्यक्षमता और भौगोलिक स्थिति का परीक्षण किया जाता है। इसके बाद ही प्रोडक्ट को ग्रेड दी जाती है और उसे बेचा जाता है।

40,000 से अधिक आइटम मौजूद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन Amazon वेयरहाउस के स्टॉक में 40,000 से अधिक आइटम हैं, जिसे ग्राहक कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

ग्राहकों को यहां करीबन 34 सेक्शन मिलेंगे। इनमें ‘कंप्यूटर और सहायक एक्सेसरीज’, घर और रसोई’, ‘खिलौने’, ‘वीडियो गेम’, ‘इलेक्ट्रॉनिक्स और फोटो’ समेत बहुत कुछ शामिल हैं। यानी कि यहां से आप अपना मनपसंद सामान सस्ते में खरीद सकेंगे।

एक यूजर्स ने अनुभव शेयर करते हुए कहा…

moneysavirngexpert.com के अनुसार, एक यूजर्स ने अनुभव शेयर करते हुए कहा है कि एक बार मैं प्रेशर वॉशर (pressure washer) खरीदने के लिए अमेजन वेयरहाउस पर गया।

अधिकांश प्रमुख वेबसाइटों पर इस प्रोडक्ट की कीमत 20 हजार रुपये से अधिक थी। लेकिन वही आइटम मुझे अमेजन Amazon वेयरहाउस पर मात्र 13 हजार रुपये के आसपास में मिल गए। यह डील मुझे बेहद पसंद आया जिसके बाद मैंने यहां से खरीदारी करनी शुरू कर दी।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...