Amazon’s Big Decision : दुनियाभर में करीब 16 लाख लोगों को रोजगार देने वाली Amazon ने अपनी एम्प्लॉयमेंट पॉलिसी (Employment Policy) में बड़ा बदलाव किया है।
इस नई पॉलिसी के तहत एशिया के एक देश को Amazon में नौकरी के लिए आवेदन करने से पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है। यह देश चीन या ईरान नहीं, बल्कि उत्तर कोरिया है।
उत्तर कोरिया (North Korea) इस समय तानाशाह किम जोंग उन के नेतृत्व में है। Amazon की नई नीति के मुताबिक अब उत्तर कोरिया का कोई भी व्यक्ति कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकेगा।
नॉर्थ कोरिया से तेजी से बढ़ रहे थे जॉब एप्लीकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के लोग दुनियाभर की कंपनियों में, खासकर अमेरिका की कंपनियों में, वर्क-फ्रॉम-होम जॉब पाने की कोशिश कर रहे थे।
AFP की एक रिपोर्ट के अनुसार, Amazon के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर स्टीफन श्मित ने LinkedIn पर जानकारी दी कि पिछले एक साल में नॉर्थ कोरिया से Job Application में करीब एक-तिहाई की बढ़ोतरी हुई है।
इससे साफ संकेत मिला कि बड़ी संख्या में लोग अमेरिकी कंपनियों में IT और टेक से जुड़ी नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं।
रिमोट IT वर्कर बनकर घुसपैठ की आशंका
Amazon के चीफ Security Officer ने चेतावनी दी है कि नॉर्थ कोरियाई हैकर्स रिमोट IT वर्कर बनकर अमेरिकी कंपनियों, खासकर टेक सेक्टर में, घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। यह समस्या सिर्फ Amazon तक सीमित नहीं है, बल्कि कई दूसरी इंडस्ट्रीज में भी सामने आ रही है।
फर्जी पहचान और ‘लैपटॉप फार्म’ का इस्तेमाल
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये लोग चोरी या नकली पहचान का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा ‘लैपटॉप फार्म’ का सहारा लिया जाता है, यानी अमेरिका में मौजूद कंप्यूटर, जिन्हें बाहर से Remotely Control किया जाता है ताकि कंपनियों को यह लगे कि कर्मचारी अमेरिका से ही काम कर रहा है।
संदिग्ध संकेतों में गलत फॉर्मेट वाले फोन नंबर, संदिग्ध शैक्षणिक दस्तावेज और असामान्य प्रोफाइल डिटेल्स शामिल हैं।
1800 से ज्यादा आवेदक किए गए ब्लॉक
इन खतरों को देखते हुए Amazon ने अब तक 1800 से ज्यादा नॉर्थ कोरियाई जॉब आवेदकों को ब्लॉक कर दिया है। साथ ही कंपनी ने दूसरी कंपनियों से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो उसकी जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।




