विदेश

अमेरिका ने पुतिन की ‘GirlFriend’ अलीना पर लगाया प्रतिबंध

वाशिंगटन: अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की Girl Friend और पूर्व जिमनास्ट अलीना कबाएवा (39) का वीजा फ्रीज करते हुे उनकी संपत्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस यह जानकारी America के वित्त विभाग ने मंगलवार को दी।

अलीनाा पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट (Olympic Gymnast) होने के साथ ‘स्टेट ड्यूमा’ (रूसी संसद का निचला सदन) की पूर्व सदस्य हैं।

कबाएवा रूस की एक Media कंपनी की प्रमुख भी हैं। वह यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की समर्थक हैं।

पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवलनी लंबे अरसे से कबाएवा (Kabaeva) के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। नवलनी इस समय Jail में बंद हैं।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर पिता बन सकते है

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले यह चर्चा थी कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) एक बार फिर पिता बन सकते हैं और इस बच्चे की मां उनकी गर्लफ्रेंड (Girl Friend) अलीना होंगी।

America के वित्त विभाग ने एंड्री ग्रिगोरीविच गुरेव पर भी प्रतिबंध लगाए हैं। वह विटनहर्स्ट एस्टेट के मालिक हैं।

25 कमरों वाला विटनहर्स्ट एस्टेट लंदन में बकिंघम Palace के बाद दूसरा सबसे बड़ा महल है। साथ ही उनकी 12 करोड़ डॉलर की याच पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।

पुतिन की पूर्व पत्नी न्यूडमिला के बच्चे है

इससे पहले अप्रैल में अमेरिका ने पुतिन की दोनों बेटियों-कैटरीना व्लादिमीरोवना तिखोनोवा और मारिया व्लादिमीरोवना वोरोत्सोवा पर प्रतिबंध लगाए थे। ये दोनों पुतिन की पूर्व पत्नी न्यूडमिला (Nudmila) के बच्चे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker