Homeझारखंड… और जैसे ही टायर किलिंग मशीन में फंस गई गाड़ी, चारों...

… और जैसे ही टायर किलिंग मशीन में फंस गई गाड़ी, चारों तरफ मची अफरा-तफरी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची : राजधानी रांची (Ranchi) के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर मंगलवार को एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से रेगुलर सिक्योरिटी (Regular Security) संबंधी जांच की जा रही थी।

इस क्रम में टायर किलिंग मशीन (Tire Killing Machine) में जैसे ही आकर गाड़ी फंसी, आसपास अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वास्तव में यह प्रबंधन की ओर से मशीन की जांच के लिए की जाने वाली मॉक ड्रिल थी।

टायर किलिंग मशीन, एयरपोर्ट पर कुछ गलत करने के भागने वालों की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर देती है। इस मशीन की जांच संबंधी सूचना प्रबंधन (Information Management) की ओर से पहले ही हवाई यात्रियों को दी जा चुकी थी।

यात्रियों से निर्देशों का पालन करने की अपील

प्रैक्टिकल तरीके (Practical Methods) से मशीन की जांच इसलिए की जा रही थी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इसमें रिपेयरिंग (Repairing) की आवश्यकता है अथवा नहीं।

मॉक ड्रिल के समय यात्रियों को हिदायत दी गई थी कि जो भी यात्री एयरपोर्ट (Airport) से बाहर निकल रहे हैं, वह अपने वाहनों को सिर्फ उसी रास्ते से ले जाएं, जिस रास्ते से एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) और CISF के जवान अनुमति दे रहे हैं।

एक यात्री ने अनदेखी की, इसलिए उसकी गाड़ी टायर किलिंग मशीन में फंस गई। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त (Vehicle Crash) होने की सूचना सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस को मिली।

उन्होंने क्रेन मंगाकर फंसे वाहन को वहां से निकाल लिया। एयरपोर्ट निदेशक एके अग्रवाल ने बताया कि किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुआ है, साथ ही उन्होंने यात्रियों से निर्देशों का पालन करने की अपील की।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...