Deputy CM Received Death Threats: बॉलीवुड अभिनेता सलमान-शाहरुख और कई बड़े लोगों को जान से मारने की धमकी (Death Threat) दी जा चुकी है जिसकी जांच भी चल रही है।
वहीं अब आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके ऑफिस में कॉल और मैसेज के जरिए दी गई। इस घटना की जानकारी पवन कल्याण के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर दी और एक बयान जारी किया है।
अधिकारियों के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने पवन कल्याण के कार्यालय को कॉल किया और पवन को जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा उसने अपमानजनक भाषा में टेक्स्ट मैसेज भी भेजे हैं। पवन कल्याण के ऑफिस ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी शेयर की है।
पुलिस करेगी अब इस मामले की जांच
इसके साथ ही बयान जारी कर बताया कि Deputy CM Pawan कल्याण के कार्यालय को धमकी भरे कॉल्स आए। इस अज्ञात व्यक्ति ने साफ कहा कि वह पवन कल्याण को मार देगा।
पवन के कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि धमकी देने वाले ने कॉल के जरिए अपमानजनक और डराने वाली बातें कहीं। वह व्यक्ति कह रहा था कि वह पवन कल्याण को जान से मार देगा।
इसके अलावा उसने धमकी भरे संदेश भी भेजे हैं। इन धमकियों को डिप्टी CM पवन कल्याण के ध्यान में लाया गया। इसके बाद पवन कल्याण के ऑफिस ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। पुलिस अब इस मामले की जांच करेगी।