Homeबिहारबिहार में 3522 खाली पदों पर पंचायत उपचुनाव की घोषणा, 25 मई...

बिहार में 3522 खाली पदों पर पंचायत उपचुनाव की घोषणा, 25 मई को मतदान, 27 को होगी मतगणना

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

पटना: Bihar में पंचायत उपचुनाव (Panchayat By-Election) की घोषणा हो गयी है।

पंच-सरपंच, मुखिया समेत 6 पदों के लिए 25 मई को मतदान होगा। 27 मई को मतगणना (Vote Counting) की जायेगी।

चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही आज से ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है।

पूरे राज्य में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच समेत कुल 3522 पदों के लिए चुनाव होने हैं।

मतगणना प्रखंड मुख्यालय में होंगे

जारी अधिसूचना के अनुसार पंचायत उपचुनाव के लिए 2 मई को सूचना का प्रकाशन होगा। नामांकन 3 मई से लेकर 9 मई तक कराये जायेंगे।

नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 10 से 12 मई तक होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 15 मई और मतदान की तिथि 25 मई है।

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराये जायेंगे। जिसकी मतगणना 27 मई को की जायेगी। मतगणना प्रखंड मुख्यालय में होंगे।

अधिसूचना में उल्लेख करते हुए कहा

अधिसूचना में उल्लेख करते हुए कहा गया है कि आज 26 अप्रैल से ही रिक्त वाले निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो मतगणना की समाप्ति तक लागू रहेगी।

पंचायत उपचुनाव (Panchayat By-Election) में ग्राम पंचायत के सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के खाली पदों के लिए चुनाव होंगे।

पटना जिले की बात करें तो मुखिया के पांच खाली पदों के लिए चुनाव होंगे, ग्राम पंचायत सदस्य के 11, ग्राम कचहरी पंच के 134 यानी कुल 150 पदों के लिए चुनाव होंगे।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...