iOS 18: Apple ने हाल ही में iPad Pro और iPad Air को लॉन्च किया है। इन दोनों iPad की Launching के साथ ही Apple ने iOS 18 की लॉन्चिंग के भी संकेत दिए हैं।
iOS 18 को अगले महीने होने वाले WWDC 2024 Developers Conference में लॉन्च किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि iOS की Launching के बाद से पहली बार ऐसा होगा जब iOS 18 में सबसे बेहतर फीचर्स मिलेंगे। सबकी निगाहें iOS 18 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर हैं।
फिलहाल Android Phone में जेनरेटिव AI Experience मिल रहा है लेकिन यह क्लाउड पर आधारित है। एपल को लेकर खबर है कि वह इन डिवाइस AI का सपोर्ट देगा। आइए एक नजर डालते हैं उन फीचर्स पर जो iOS 18 के साथ मिल सकते हैं।
इन-हाउस AI
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple iOS 18 के साथ इन-हाउस एआई का सपोर्ट दे सकता है जो कि एपल के खुद के Cloud Infrastructure पर आधारित होगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Apple खुद चैटजीपीटी या गूगल जेमिनी की तरह AI चैटटूल तैयार नहीं कर रहा है, बल्कि किसी थर्ड पार्टी टूल के लिए प्लान कर रहा है। बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट में आई थी जिसमें कहा गया था कि Apple ने OpenAI के साथ साझेदारी की है।
सभी एप्स के साथ मिलेगा AI का सपोर्ट
अभी तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक iOS 18 के साथ मिलने वाला AI का सपोर्ट Siri, Photos, Apple Music, Note जैसे तमाम एप्स के साथ काम करेगा।
Notes APP के साथ कई सारे AI फीचर्स मिलेंगे जिसके बाद आप नोट एप्स में लिखना, सेव करना और Edit करना आसान होगा। उम्मीद की जा रही है कि Apple iOS 18 के साथ लार्ज लैंग्वेज मॉडल का सपोर्ट देगा।
इसी तरह Photos App के साथ भी AI का सपोर्ट मिलेगा जिसके बाद किसी फोटो के Background को आसानी से हटाया जा सकेगा। इसके अलावा Background Aad भी किया जा सकेगा।
AI Support के बाद Siri भी पहले के मुकाबले स्मार्ट हो जाएगी, हालांकि इस बात की भी पूरी संभावना है कि Apple इन AI फीचर्स को सिर्फ iPhone Pro सीरीज के साथ दे।