विदेश

अमेरिका में आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश, दो सैनिकों की गई जान, जंगली इलाके में…

अमेरिकी प्रांत Mississippi में प्रशिक्षण के दौरान एक सैन्य हेलीकॉप्टर (Army Helicopter) के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सैनिकों की मौत हो गई।

Army Helicopter Crash in America: अमेरिकी प्रांत Mississippi में प्रशिक्षण के दौरान एक सैन्य हेलीकॉप्टर (Army Helicopter) के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सैनिकों की मौत हो गई।

मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने एक्स पर पोस्ट किया: “मिसिसिपी नेशनल गार्ड (Mississippi National Guard) को प्रेंटिस काउंटी (Prentiss County) में एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक अपाचे एएच -64 हेलीकॉप्टर दुर्घटना का सामना करना पड़ा। दुःख की बात है कि हेलीकॉप्टर पर सवार दोनों Guardsman जीवित नहीं बचे।”

एनबीसी न्यूज ने Mississippi National Guard के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि घटना शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे (भारतीय समय के अनुसार शनिवार रात करीब डेढ़ बजे) जंगली इलाके में एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने NBC न्यूज के हवाले से बताया कि Mississippi National Guard ने कहा, “इस समय हमारी सबसे बड़ी चिंता यह सुनिश्चित करना है कि मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए उचित हताहत सहायता प्रदान की जाए।” उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker