झारखंड

कोडरमा में लोक अदालत, 82 वादों का निष्पादन, 3 लाख से अधिक की वसूली

व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को मासिक लोक अदालत (Monthly Lok Adalat) का आयोजन किया गया।

Koderma Court: व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को मासिक लोक अदालत (Monthly Lok Adalat) का आयोजन किया गया।

मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेंद्र कुमार तिवारी (Virendra Kumar Tiwari) ने कहा कि लोक अदालत में दिए गए फैसले में दोनों पक्षों की जीत होती है तथा यह फैसला दोनों पक्षों को संतुष्ट करता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है।

इस लोक अदालत में कुल तीन बेंचों का गठन किया गया। बेंच संख्या एक में जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह व अधिवक्ता रीतम कुमारी, बेंच संख्या दो में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रताप चंद्रा व अधिवक्ता सुमन जायसवाल, बेंच संख्या तीन में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार व अधिवक्ता रीना कुमारी, बेंच संख्या चार में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष आरके तिवारी, सदस्य बालेश्वर राम एवं ममता सिंह एवं ने मामले की सुनवाई की।

Lok Adalat में चार बेंचों के माध्यम से कुल 82 वादों का निष्पादन किया गया जबकि विभिन्न विभागों से कुल 3,30,250 रुपये राजस्व की वसूली की गई।

इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सैयद सलीम फातमी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रशांत कुमार वर्मा, शिवांगी प्रिया, जूही कुमारी, मुंसिफ दानिश नवाज़, विद्युत विभाग, उत्पाद विभाग के अधिकारी, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, Anil Kumar Singh, प्रमोद चौधरी, राजीव कुमार, रवि कुमार, संजय कुमार, पीएलवी रविन्द्र कुमार, मनोज कुमार मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker