Homeझारखंडदो साल बाद फिर से शिव भक्तों से गुलजार होगा बाबानगरी देवघर

दो साल बाद फिर से शिव भक्तों से गुलजार होगा बाबानगरी देवघर

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची : देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम (Baba Vaidyanath Dham) में कोरोना के दो साल बाद सावन में एक बार फिर से भक्तों से गुलजार होगा।

इस साल 14 जुलाई से 12 अगस्त तक लगने वाले श्रावणी मेला (Shravani Mela) की तैयारियों में देवघर जिला प्रशासन जोर-शोर से जुट गया है।

कोरोना के कारण दो सालों से नहीं लग रहा था श्रावणी मेला

कोरोना (Corona) के कारण पिछले दो सालों से श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा था। इस बार देवघर में भव्य रूप से श्रावणी मेले के आयोजन की तैयारी हो रही है। इसे लेकर श्रावणी मेले मंदिर पर आश्रित तीर्थ पुरोहित और दुकानदारों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

प्रशासन कर रहा है विशेष तैयारी

श्रावणी मेले में लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के देवघर पहुंचने का अनुमान है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

पूरे मंदिर परिसर पर नजर रखने के लिए पहली बार इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल सेंटर (Integrated Mela Control Center) बनाया जा रहा है। यहां से 500 कैमरे के माध्यम से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

मेले में 13,717 हजार सुरक्षा बलों की की जा रही है तैनाती

पुलिस मुख्यालय की तरफ से श्रावणी मेले को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। मेले में इस बार 13,717 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।

इसमें आईपीएस अधिकारी, राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी, एसआई से लेकर जमादार तक शामिल होंगे। मेले को लेकर देवघर में लगभग 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं।

शहर के विभिन्न स्थानों पर अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाए जा रहे हैं जहां से पूरे शहर में लगे CCTV से मॉनिटरिंग की जाएगी। अधिक भीड़ वाली जगहों पर ड्रोन कैमरे (Drone Cameras) से निगरानी की गयी है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में पुलिस भीड़ पर निगाह रखेगी। मेला के लिए देवघर और दुमका में 20 ओपी (Outer Post) और 14 अस्थायी यातायात ओपी बनाए जा रहे हैं।

इसके अलावा पुलिस के जवानों के अलावा रैफ, NDRF के साथ-साथ झारखंड जगुआर के बीडीएस टीम को भी तैनात किया जायेगा।

पांच जोन में होगी सुरक्षा व्यवस्था

सावन मेले (Sawan Mela) में भीड़ को देखते हुए पांच जोन में सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। पांचों जोन में 13717 जवानों की तैनाती की जायेगी।

जोन एक में 2515 जवान, जोन दो में 1480 जवान, जोन तीन में 4615 जवान, जोन चार में 4235 जवान और जोन पांच में 872 जवान को तैनात किया जायेगा।

देवघर के पांच थाना क्षेत्र नगर थाना, रिखिया थाना, कुंडा थाना, जसीडीह थाना और मोहनपुर थाना क्षेत्र में इन पांचों जोन को जिम्मा दिया गया है। मेले के दौरान देवघर में 11 ट्रैफिक पोस्ट अस्थाई रूप से कार्य करेंगे।

इन सभी जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात होंगे और इनका कार्य मंदिर के साथ-साथ सारे रूट लाइन और अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था (Security System) बेहतर करना होगा।

12 ज्योतिर्लिंगों में नौवां ज्योतिर्लिंग है बाबा बैद्यनाथ धाम

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में नौवां ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ का है। इसे मनोकामना लिंग भी कहते हैं। सावन के महीने में देवघर स्थित इस ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाने का खास महत्व है।

इस बार राज्य सरकार (State government) ने राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के आयोजन का फैसला लिया है। इसके बाद पूरे मेला क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर हैं।

सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरिया पथ हो रहा तैयार

बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से झारखंड के देवघर तक कांवरिया पथ तैयार हो रहा है। इस मार्ग के किनारे शिविर, दुकानें और पंडाल आकार ले रहे हैं।

कच्चे मार्ग पर बालू डाला जा रहा है ताकि कांवरियों को चलने में सुविधा साथ ही जगह-जगह शौचालय, स्नानागार, पीने का पानी का इंतजाम किया जा रहा है।

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर देवघर (Deoghar) में पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी सड़कों को बनाने में जुटे हैं। मेला क्षेत्र के हदहदिया-बरमसिया चौक सड़क को पिचिंग कर तैयार कर दिया गया है। समाहरणालय से नंदन पहाड़ रोड तक भी मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...