विदेश

बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अंतरराष्ट्रीय T-20 से लिया संन्यास

ढाका: बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने अंतरराष्ट्रीय T-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मुश्फिकुर यूएई में खेले जा रहे एशिया कप (Asia Cup) में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा थे।

वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। Asia Cup  के दो मैचों में उनके बल्ले से केवल 5 रन निकले थे।

मुश्फिकुर ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि मैं T-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा करता हूं। मैं खेल के टेस्ट और एकदिवसीय प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।

UAE में खेले जा रहे एशिया कप में Bangladesh Team बाहर हो गई है

मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। दो प्रारूपों में अपने देश का गर्व से प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं।

उल्लेखनीय है कि UAE में खेले जा रहे एशिया कप में Bangladesh Team बाहर हो गई है। मुश्फिकुर बांग्लादेश की टीम का हिस्सा थे। वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए।

Asia Cup के दो मैचों में उनके बल्ले से केवल 5 रन निकले थे। मुश्फिकुर रहीम ने टीम के लिए 102 T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 19.5 की औसत से 1500 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker