Baramati Plane crash : महाराष्ट्र के बारामती के पास एक दर्दनाक विमान हादसे की खबर सामने आई है। एनसीपी नेता और डिप्टी CM Ajit Pawar के निजी विमान के crash होकर खेतों में गिरने की सूचना है।
बताया गया कि उतरने की कोशिश के दौरान विमान संतुलन खो बैठा और हादसा हो गया। इस घटना में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में मातम छा गया है।

DGCA ने की मौतों की पुष्टि
सूत्रों के अनुसार, DGCA ने इस हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। अजित पवार के साथ पायलट और अन्य सहकर्मी भी विमान में मौजूद थे।
हादसे के बाद विमान में आग लग गई और कुछ ही समय में पूरा विमान जलकर राख हो गया। आसमान में काले धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दिया।
घटनास्थल पर जुटी भीड़, राहत कार्य शुरू
हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस भेजी गई।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में डिप्टी CM अजित पवार भी सवार थे। PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस हादसे में कुल पांच लोगों की जान गई है।

सुरक्षा कर्मी और क्रू मेंबर्स भी शामिल
इस हादसे में अजित पवार के साथ मौजूद पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर ACP विद्यु जाधव, मुख्य पायलट कैप्टन सुमित कपूर, कैप्टन सांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हो गई।
सभी के निधन की खबर ने लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
हादसे के कारणों पर सस्पेंस
अजित पवार एक Election Program में शामिल होने जा रहे थे। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान क्रैश लैंडिंग के कारण गिरा या किसी तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ।
बताया गया कि क्रैश से पहले मेडे कॉल नहीं किया गया था, केवल कैप्टन के आखिरी शब्द “ओह शिट… ओह शिट” बताए जा रहे हैं।
जांच की तैयारी
फिलहाल प्रशासन ने इलाके को घेर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है। यह हादसा महाराष्ट्र की राजनीति और आम लोगों के लिए बेहद दुखद खबर बन गया है।




