नकली मोबिल का धंधा करने वालों की तलाश में जुटी बरियातू पुलिस, अब…

0
18
Bariatu Police Station
#image_title
Advertisement

Fake Mobile Business: रविवार को बरियातू थाना पुलिस (Bariatu Police Station) ने नकली मोबिल का भंडाफोड़ किया था। बरियातू थानेदार मनोज कुमार ने बताया है कि आरोपी Nirbhay Singh  बाहर से सस्ती दर पर नकली मोबिल मंगाता था और उसे ल्यूब्रिकेंटस बनाने वाली नामी कंपनी के रैपर लगे जार में भरकर बाजार में बेचता था।

अब पुलिस धंधेबाज से मिली जानकारी के आधार पर नकली मोबिल का कारोबार करने वाले अन्य धंधेबाजों की तलाश में जुट गई है।

दो माह से नकली मोबाइल का धंधा कर रहा था निर्भय

बता दें कि जोड़ा तालाब क्षेत्र के एक घर पर छापेमारी (Raid) कर 200 लीटर नकली मोबिल, नामी कंपनी के दर्जनों जार, रैपर, ढक्कन, रिफिलिंग मशीन को जब्त किया था।

आरोपी निर्भय सिंह (Nirbhay Singh) बरियातू रोड का रहने वाला है और जोड़ा तालाब क्षेत्र में किराए के घर में दो माह से नकली मोबिल बनाकर बेचने का बेचने का धंधा कर रहा था।