बेगूसराय में Flipkart से नकली पिस्तौल मंगाकर लूटने वाला IIT का छात्र गिरफ्तार

0
23
Advertisement

बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने विगत दस जनवरी को एनएच-31 के पनसल्ला एवं इनियार ढ़ाला के बीच हुए लूटपाट का उद्भेदन कर दिया है।

उक्त घटना में शामिल दो युवकों ने फिल्मी स्टाइल में पिस्तौलनुमा लाइटर का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।

पकड़े गए दोनों युवक में से एक आईटीआई का छात्र है। यह जानकारी शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी योगेंद्र कुमार ने दी।

एसपी ने बताया कि दस जनवरी को दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट लिया था।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में लाखो एवं तेघड़ा के पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई गई थी।

टीम ने अनुसंधान करते हुए भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित तेयाय ओपी के रघुनंदनपुर निवासी प्रियांशु कुमार उर्फ मार्शल उर्फ पीयूष तथा राजू कुमार को गिरफ्तार किया है।

लाखो सहायक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दोनों युवकों के पास से लूटी गई एक मोटरसाइकिल, लूटा गया एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, युवकों का एक मोबाइल तथा पिस्तौलनुमा लाइटर बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि दोनों ने फ्लिपकार्ट कंपनी से पिस्तौल आकार का लाइटर मंगवाया तथा उसी का भय दिखाकर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट लिया था।

पूछताछ में जानकारी मिली है कि प्रियांशु कुमार आईटीआई का छात्र है। एसपी ने बताया कि इस लूट की घटना में दोनों युवक को जेल भेजा जा रहा है, जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में जमा कर स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा।

परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है कि यह अपराधी कैसे बने। इन लोगों का अभी तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। भविष्य में इन्हें सही रास्ते पर लाने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे।