ऑटो

एथर एनर्जी ने लॉन्च किया यह शानदार फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, आप भी…

इंडियन मार्केट में बेंगलुरु बेस्ड EV Manufacturer Ather Energy ने अपना फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा (Ather Rizta) लॉन्च कर दिया है।

Electric Scooter Ather Rizta Launched: इंडियन मार्केट में बेंगलुरु बेस्ड EV Manufacturer Ather Energy ने अपना फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा (Ather Rizta) लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने 6 अप्रैल बेंगलुरु में हुए Community Day Event के मौके पर इस स्कूटर को पेश किया है।

Ather Rizta कंपनी की 450 सीरीज के बाद एक दम नया डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) है। कंपनी का दावा है कि ये फूल चार्ज करने पर 160km तक चलेगा।

एथर एनर्जी ने लॉन्च किया यह शानदार फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, आप भी… Bengaluru based EV manufacturer Ather Energy has launched its family electric scooter Ather Rizta in the Indian market Ather Energy launches this great family electric scooter, you can also Once fully charged, it will travel 160km, starting price of ₹ 1.09 lakh

एथर का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक Two-Wheeler Segment में सबसे बड़ी सीट और सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाला Electic Scooter है। स्कूटर में कुल 56 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

इसमें सीट के नीचे 34 लीटर और Front Frunk में 22 लीटर का बूट स्पेस शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने नया हेलो हेलमेट पेश किया है, जिसकी मदद से वॉइस कमांड जैसे फीचर काम करते हैं।

एथर रिज्टा को 2 वैरिएंट और 3 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें RiztaS (2.9 kWh बैटरी), RiztaZ (2.9 kWh बैटरी) और RiztaZ (3.7 kWh बैटरी) शामिल है।

एथर एनर्जी ने लॉन्च किया यह शानदार फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, आप भी… Bengaluru based EV manufacturer Ather Energy has launched its family electric scooter Ather Rizta in the Indian market Ather Energy launches this great family electric scooter, you can also Once fully charged, it will travel 160km, starting price of ₹ 1.09 lakh

रिज्टा रेंज की शुरुआती कीमत 1,09,999 (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 1।.45 लाख रुपए (Ex-showroom Bengaluru) है।

Ather Ridge S को 3 मोनोटोन कलर में पेश किया गया है। वहीं, रिज्टा Z में 7 Colour Option मिलेंगे, जिसमें 3 Monoton और 4 डुअल टोन कलर शामिल हैं। कंपनी ने Electic Scooter की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स इसे 999 रुपए देकर Official Website पर बुक कर सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि स्कूटर की डिलीवरी 24 जुलाई से शुरू की जाएगी। ये E-scooters Ola S1 Pro, TVS iQube और बजाज चेतक को टक्कर देगा।

एथर एनर्जी ने लॉन्च किया यह शानदार फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, आप भी… Bengaluru based EV manufacturer Ather Energy has launched its family electric scooter Ather Rizta in the Indian market Ather Energy launches this great family electric scooter, you can also Once fully charged, it will travel 160km, starting price of ₹ 1.09 lakh

 

एथर रिज्टा 5 साल की ऑप्शनल वॉरंटी प्रोग्राम के साथ आती है। इसमें ‘एथर बैटरी प्रोटेक्ट’ के जरिए 5 साल/60,000 किलोमीटर तक बैटरी वॉरंटी शामिल है।

इस वॉरंटी प्रोग्राम में सिर्फ बैटरी खराब होने की ही वॉरंटी नहीं मिलती है, बल्कि 5 साल पूरे होने के बाद बैटरी की कम से कम 70% हैल्थ बची रहने की वॉरंटी भी मिलती है।

एथर एनर्जी के को-फाउंडर और CEO, तरुण मेहता ने कहा, ‘यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन और इंजीनियर किया गया है।

इसमें Comfort,Safety और Connected Tech जैसे फीचर्स पर ध्यान केंद्रित किया गया है। हमारा मानना है कि रिज्टा अपनी इन्हीं खासियतों के कारण ट्रेडिशनल स्कूटरों से ज्यादा मॉडर्न है।’

डिजाइन और हार्डवेयर

एथर एनर्जी ने लॉन्च किया यह शानदार फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, आप भी… Bengaluru based EV manufacturer Ather Energy has launched its family electric scooter Ather Rizta in the Indian market Ather Energy launches this great family electric scooter, you can also Once fully charged, it will travel 160km, starting price of ₹ 1.09 lakh

एथर रिज्टा के डिजाइन की बात करें तो इसके एप्रेन में LED इंडिकेटर्स के साथ LED लाइट सेटअप दिया गया है। इसके हैंडल में कोई लाइट नहीं है। बेहतर Visiblity के लिए एप्रेन में दी गई लाइट को ही लेफ्ट और राइट में घुमाया गया है।

फ्रंट में एथर की ब्रांडिंग मिलती है। इसमें एक जॉयस्टिक की तरह बटन दिया गया है। इसमें लेफ्ट, राइट, अप और डाउन के बटन दिए हैं। इसमें एक 7-Inch Touchscreen दी गई है, जिसमें नेविगेशन के साथ कई Smart Connectivity फीचर्स मिलते हैं।

स्कूटर के रियर में Grab-Railपर एक छोटा बैक रेस्ट दिया गया है। इसके नीचे LED DRLs जैसे लाइट दी गई हैं। इसके नीचे एथर की बेजिंग है। स्कूटर के साइड में पीछे बैठने वाले के लिए बॉडी में ही Footrest दिया गया है।

एथर एनर्जी ने लॉन्च किया यह शानदार फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, आप भी… Bengaluru based EV manufacturer Ather Energy has launched its family electric scooter Ather Rizta in the Indian market Ather Energy launches this great family electric scooter, you can also Once fully charged, it will travel 160km, starting price of ₹ 1.09 lakh

कंफर्ट राइडिंग के लिए स्कूटर में फ्रंट में डुअल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्बर मिलता है।

ब्रेकिंग के लिए रिज्टा में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स – जिप और स्मार्ट ईको मिलते हैं। इसके अलावा, 450 सीरीज की तरह Magic Twist, Autohold और रिवर्स मोड जैसे राइड असिस्ट फीचर्स भी रिज्टा में दिए गए हैं।

फीचर्स

स्कूटर के Underseat Storage में 18W के पॉवर आउटपुट के साथ एक मल्टी-पर्पज चार्जर भी लगाया जा सकता है, जो Phone, Tablet, Portable Speaker और अन्य Electronic Device को चार्ज कर सकता है।

एथर एनर्जी ने लॉन्च किया यह शानदार फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, आप भी… Bengaluru based EV manufacturer Ather Energy has launched its family electric scooter Ather Rizta in the Indian market Ather Energy launches this great family electric scooter, you can also Once fully charged, it will travel 160km, starting price of ₹ 1.09 lakh

एथर ने रिज्टा में स्कूटर को फिसलने से बचाने के लिए स्किड कंट्रोल फीचर पेश किया है। यह एथर का एक Proprietary Traction Control System है, जो कम फ्रिक्शन वाली सतहों जैसे रेत, बजरी, पानी या तेल वाली सतह पर Acceleration के दौरान होने वाले ट्रैक्शन के नुकसान को कम करने के लिए मोटर टॉर्क को कंट्रोल करता है।

इसके अलावा इसमें FalseSafe, Emergency Stop Signal (ESS), Share Live Location, Theft and Tow Detect और Find My Scooter जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो एथर 450 सीरीज के स्कूटरों में भी हैं। उसके अलावा अन्य कई ऐसे फीचर्स हैं, जो अन्य Electronic Scooter में मुश्किल से मिलेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker