ऑटो

BGAUSS की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, मात्र 499 रुपए से बुकिंग शुरू

BGAUSS ने अपने तीसरे Premium Electric Scooter, BG D15 को लॉन्च किया है। BG D15 को पूरी तरह से वाटरप्रूफ, अत्यधिक गर्मी और धूल से सुरक्षित बनाया गया है। BG D15 दो वेरिएंट D15i और D15 प्रो में आता है।

BGAUSS ने अपने तीसरे Premium Electric Scooter, BG D15 को लॉन्च किया है। BG D15 को पूरी तरह से वाटरप्रूफ, अत्यधिक गर्मी और धूल से सुरक्षित बनाया गया है। BG D15 दो वेरिएंट D15i और D15 प्रो में आता है।

माइलेज

कंपनी के अनुसार, BG D15 में 3.2 kWh ली-आयन बैटरी है। यह स्पोर्ट्स मोड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 7 सेकंड में पकड़ सकता है। BG D15 दो राइड मोड, इको और स्पोर्ट के साथ आता है।

BGAUSS New Electric Scooter Launched, Bookings Start From Just Rs 499

इसमें 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए है। इसकी लिथियम आयन बैटरी 5 घंटे 30 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो सकती है। कंपनी का दावा है कि D15 की 115 किलोमीटर की ARAI सर्टिफाइड रेंज है।

BGAUSS की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, मात्र 499 रुपए से बुकिंग शुरू

Features

BG D15 लेटेस्ट Intelligent Connectivity Features के साथ आता है। इसे Smartphones के साथ जोड़ा जा सकता है। BG D15 में Removable Battery, In-built Navigation, Digital Speedometer, Bluetooth Connectivity, Keyless Start, Mobile Charging के लिए USB पोर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। स्कूटर पूरी तरह से मोबाइल एप के साथ काम करेगा।

BGAUSS New Electric Scooter Launched, Bookings Start From Just Rs 499

BGAUSS की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, मात्र 499 रुपए से बुकिंग शुरू

कीमत

BGAUSS के वर्तमान में पूरे भारत में 100 शोरूम हैं। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से लेटेस्ट BG D15 BGAUSS Electric Scooter बुक कर सकते हैं। बुकिंग राशि केवल 499 है, जो कि रिटर्नेब्ल भी है।

E-Scooter की कीमत D15i के लिए 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि D15 प्रो की कीमत 1,14,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

BGAUSS की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, मात्र 499 रुपए से बुकिंग शुरू

यह भी पढ़े: लेटेस्ट फीचर्स के साथ Yamaha की तीन पहिया Tricity 125 लॉन्च, अनोखे लुक ने बनाया ‘दीवाना’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker