करियर

भरत भास्कर होंगे IIM अहमदाबाद के नए निदेशक

अहमदाबाद: भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (IIM A) के नए निदेशक IIM-लखनऊ (IIM-Lucknow) के प्रोफेसर भरत भास्कर (Professor Bharat Bhaskar) होंगे।

संस्थान ने सोमवार को एक मार्च से पांच साल के लिए भास्कर को नियुक्त करने की घोषणा की।

वर्तमान निदेशक एरोल डिसूजा (Errol D’Souza) का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त होगा।

अंतरिम तौर पर संचालन मंडल ने प्रोफेसर अरिंदम बनर्जी को एक फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक निदेशक-प्रभारी नियुक्त किया है।

भरत भास्कर होंगे IIM अहमदाबाद के नए निदेशक

पद के लिए 13 उम्मीदवारों के नामों को छांटा गया था

नए निदेशक की घोषणा सोमवार को एक बैठक के बाद IIM A संचालन मंडल (Board of Governors) के अध्यक्ष पंकज पटेल ने की। इस पद के लिए 13 उम्मीदवारों के नामों को छांटा गया था और उनमें से भास्कर का चयन किया गया।

पटेल ने कहा, ‘‘अहमदाबाद का भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM A) एक प्रमुख वैश्विक प्रबंधन संस्थान के रूप में अपनी समृद्ध विरासत के लिए प्रसिद्ध है, जिसे शुरुआत से ही इसके सभी निदेशकों के नेतृत्व और ज्ञान द्वारा आकार दिया गया है, जिसमें प्रोफेसर एरोल डिसूजा भी शामिल हैं। मैं उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान और इसके लोगों के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उनका धन्यवाद करना चाहूंगा।’’

भरत भास्कर होंगे IIM अहमदाबाद के नए निदेशक

 

5 सदस्यीय समिति बनाकर सितंबर में नए निदेशक की तलाश शुरू की थी

उन्होंने कहा कि भास्कर को प्रौद्योगिकी के प्रोफेसर के रूप में भारत और दुनियाभर में काम करने का व्यापक अनुभव है।

IIM A ने पांच सदस्यीय समिति बनाकर सितंबर में नए निदेशक की तलाश शुरू की थी।

प्रोफेसर भास्कर भारत और विश्व स्तर पर उद्योग, अनुसंधान, शिक्षण और परामर्श में लगभग तीन दशकों के अनुभव के साथ एक अनुभवी सूचना प्रौद्योगिकी अगुवा हैं।

उन्होंने मार्च, 2017 से मार्च, 2022 तक IIM रायपुर (Raipur) के निदेशक के रूप में 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker