करियरबिहार

BSEB PATNA : 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के फार्म भरने की तारीख बढ़ी

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए शिक्षण संस्थानों ने विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है।

शिक्षण संस्थानों के प्रधान अब विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 17 सितंबर तक भरा जा सकता है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट https:econdary.biharboardonline.com पर भर सकते हैं।

इस अवधि के दौरान यदि किसी विद्यार्थी के जारी मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित उनके नाम, माता पिता के नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय में अभी भी त्रुटि रह गई हो, तो इसमें संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाइन सुधार कराया जा सकता है।

इंटरमीडिएट के लिए भी बढ़ी डेट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की डेट भी बढ़ा दी गई है।

शिक्षण संस्थानों के प्रधान अब विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 17 सितंबर तक वेबसाइट inter22.biharboardonline.com पर भरेंगे ।

इसके अतिरिक्त, यदि किसी विद्यार्थी के जारी मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित उनके नाम, माता, पिता के नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय परीक्षा का माध्यम (हिन्दी, अंग्रेजी) से संबंधित त्रुटि रह गई हो, तो इसमें संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा इस अवधि के दौरान ऑनलाइन सुधार किया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker