झारखंड में आजसू और जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी BJP, हिमंता ने…

0
18
BJP will contest elections in Jharkhand together with AJSU and JDU, Himanta said…
Advertisement

BJP will contest elections in Jharkhand: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के भाजपा के सहप्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि झारखंड में आजसू व जदयू के साथ मिल कर भाजपा NDA गठबंधन में चुनाव लड़ेगी।

दोनों दलों से बात हो चुकी है। उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव एक चरण में हो या फिर दो चरण में। पार्टी दोनों स्थिति में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हिमंता ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन दो अक्तूबर को होना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है।

सरमा ने कहा कि हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना के जवाब में BJP गोगो दीदी योजना लाएगी। यह भाजपा के घोषणा पत्र का सबसे अहम मुद्दा होगा। BJP की सरकार बनने पर पहले माह से ही यह योजना चालू हो जाएगी। यह मंईयां सम्मान योजना से कहीं बेहतर होगी।