झारखंड

बंगाल के लॉटरी बेचने वालों के खिलाफ एक्शन में आई चास थाना पुलिस, अब…

चास थाना पुलिस (Chas Police Station) अब चास निगम क्षेत्र में पुराना बाजार सहित सटे क्षेत्र में बंगाल के लॉटरी बेचने वालों (Lottery Sellers) के खिलाफ एक्शन में आ गई है।

Bokaro Lottery Smugglers: चास थाना पुलिस (Chas Police Station) अब चास निगम क्षेत्र में पुराना बाजार सहित सटे क्षेत्र में बंगाल के लॉटरी बेचने वालों (Lottery Sellers) के खिलाफ एक्शन में आ गई है। अब इन लॉटरी बेचने वालों में हड़कंप मच गया है।

सोशल मीडिया सहित स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है।

लगातार की जा रही छापेमारी

चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने कहा कि अवैध लॉटरी बेचने वालों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में छापामारी किया जा रहा है।

बताया जाता है कि इस क्षेत्र में बंगाल से भारी मात्रा में पुराना टिकट (Old Ticket) बाजार सहित सटे क्षेत्रों में पहुंचता है।

इसके बाद यहां से प्रखंड क्षेत्र सहित विभिन्न शहरो की ओर भेजा जाता है। इस कारण युवा चोरी, छिनतई की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। ऐसी शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने कड़ा कदम उठाना शुरू किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker