Bokaro News: झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम पर तीखा हमला बोला है।
गुरुवार सुबह 11 बजे जनसरोकार से जुड़े एक मुद्दे पर बात करने के लिए उन्होंने बोकारो के DC, SP और SDO को ऑफिशियल व प्राइवेट नंबर्स पर कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं रिसीव किया।
सभी नंबर्स स्विच ऑफ मिले। इस लापरवाही पर मरांडी भड़क गए और सीनियर अफसरों की वर्क कल्चर पर सवाल खड़े कर दिए।
11 बजे भी अफसर ‘आउट ऑफ रिच’?
मरांडी ने कहा कि दिन के 11 बजे टॉप अफसर ही कनेक्टेड न हों, तो सरकार की काम करने की सीरियसनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने CM हेमंत सोरेन से अपील की कि इस पर तुरंत संज्ञान लें।
LoP ने जोर देकर कहा, “अफसर कुर्सी गर्म करने के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए अपॉइंटेड होते हैं। अगर विधायकों को ही कॉन्टैक्ट करने में दिक्कत हो रही है, तो आम आदमी का क्या हाल होगा-सोचिए!
“अफसरों की सफाई, बात हुई थी
इधर, बोकारो DC अजय नाथ झा ने क्लैरिफिकेशन दिया कि पूर्व CM (मरांडी) से सुबह ही बात हुई थी। उनके रिश्तेदार की मौत के केस में जिला एडमिनिस्ट्रेशन एक्टिव है और उचित स्टेप्स ले रहा है।
वहीं, SP हरविंदर सिंह ने बताया कि मरांडी के पर्सनल सेक्रेटरी से कन्वर्सेशन हुई। पुलिस की ओर से की गई एक्शन की फुल डिटेल्स शेयर कर दी गई हैं।


