बोकारो स्टील सिटी को मिला देश का पहला Global Active Partner City का दर्जा

Team News Aroma

बोकारो: बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) को देश का पहला ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी (Global Active Partner City) का दर्जा प्राप्त हुआ है।

इसको लेकर इसी पृष्ठभूमि में बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य और फिटनेस (Health and Fitness) के लिए जनभागीदारी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

सड़क को हैप्पी स्ट्रीट बनाया गया था

इसी कड़ी में गांधी चौक से पत्थर कट्टा चौक तक एक तरफ इस सड़क को हैप्पी स्ट्रीट (Happy Street) बनाया गया था।

इस सड़क पर यातायात (Transportation) का आवागमन बंद किया गया था ताकि लोग हैप्पी स्ट्रीट का इस्तेमाल जोगिंग, वाकिंग, व्यायाम, साइकिलिंग या स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े कोई भी एक्टिविटी (Activity) कर सके। इसकी शुरुआत 27 नवंबर को हुई जिसके लिए गांधी चौक (Gandhi Chowk) से बोकारो मॉल (Bokaro Mall) तक एक तरफ का सड़क यातायात के लिए सुबह 2 घंटे बंद किया गया।

इस अभियान के उद्घाटन (Inauguration) के मौके पर बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश, बोकारो बिरंची नारायण, बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, बीएसएल के अधिशासी निदेशक, सीईओ – बीपीएससीएल, अन्य वरीय अधिकारी और कर्मी तथा हजारों की संख्या में बोकारो वासी, विभिन्न स्कूलों की टीमें, रोटरी और लायंस क्लब, महिला समिति, अन्य संगठन, बच्चे,नौजवान और वृद्ध उपस्थित थे।

x