Arrested Red-Handed Taking Bribe : जामताड़ा जिले के झारखंड शिक्षा परियोजना (Jharkhand Education Project) अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में तैनात लिपिक सौरव कुमार सिन्हा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ACB की टीम आरोपी लिपिक को गिरफ्तार करने के बाद दुमका स्थित ACB कार्यालय लेकर पहुंची।
CRP के एक साल के मानदेय को लेकर सौदेबाजी
जानकारी के अनुसार लिपिक सौरव कुमार सिन्हा ने नाला में प्रतिस्थापित CRP रासबिहारी झा के एक वर्ष के मानदेय भुगतान के एवज में आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहते थे, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत ACB कार्यालय में दर्ज कराई।
जांच में सही पाई गई शिकायत
शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने मामले की जांच की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि लिपिक की ओर से मानदेय भुगतान के बदले घूस मांगी जा रही थी।
इसके बाद जाल बिछाया गया। बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता ने छह हजार रुपये देने और दो हजार रुपये बाद में देने की बात कही।
छह हजार रुपये लेते ही दबोचा गया
पूर्व निर्धारित योजना के तहत ACB की टीम ने जामताड़ा स्थित झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में कार्रवाई करते हुए लिपिक सौरव कुमार सिन्हा को छह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को भेजा गया जेल
गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, संथाल परगना प्रमंडल दुमका की टीम ने आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ACB की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग (Education Department) में हड़कंप मच गया है।




