SBI को पहली तिमाही में 17035 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

0
22
SBI's new initiative, chocolate will be sent to those who do not repay bank loan
Advertisement

SBI made profit of Rs 17035 crore in the first quarter: देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है।

अप्रैल-जून तिमाही में SBI का मुनाफा सालाना आधार (Profit Per Annum) पर एक फीसदी उछलकर 17,035.16 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 16,884 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

SBI ने शनिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 30 जून, 2024 को समाप्‍त अप्रैल-जून तिमाही में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 17,035 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 16,884 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक के मुताबिक उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 1,22,688 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,08,039 करोड़ रुपये रही थी।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI ने बताया कि पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़कर 1,11,526 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 95,975 करोड़ रुपये थी।

Bank की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) कुल अग्रिमों में से पहली तिमाही में घटकर 2.21 फीसदी रह गईं, जो पिछले साल जून के अंत में 2.76 फीसदी थी। इसी तरह SBI का शुद्ध NPA भी जून, 2024 में घटकर 0.57 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 0.71 फीसदी था।