पिछले साल देश में डिजिटल फाइनेंशियल फ्रॉड में 10319 करोड़ का हुआ नुकसान, NCRB ने…

News Aroma Desk

Digital Financial Fraud Loss of 10319 Crores: ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी बहाने से लोगों को ठगा जा रहा है।

NCRB की मानें, तो साल 2023 में Digital Financial Fraud में करीब 10,319 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस मामले में 694,000 शिकायतें दर्ज की गई हैं। Fraud के लिए अलग रीजन के सिम अलग रीजन में इस्तेमाल किए जाते हैं।

पिछले साल देश में डिजिटल फाइनेंशियल फ्रॉड में 10319 करोड़ का हुआ नुकसान, NCRB ने…

Last year, there was a loss of Rs 10319 crore in digital financial fraud in the country, NCRB…

पिछले साल Cyber Fraud में शामिल 37,000 सिम कार्ड को बंद किया गया है। इसी दौरान करीब 17 मिलियन मोबाइल कनेक्शन को बंद किया गया है। इसके अलावा 1,86,000 हैंडसेट को ब्लॉक किया गया है।

Online Fraud और साइबर क्राइम सरकार के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। अब इनके खिलाफ सरकार की तरफ से बड़ा एक्शन होने जा रहा है।

Online Fraud को रोकने के लिए सरकार ने नया प्लान बनाया है, जिसके तहत सरकार करीब 18 लाख सिम और मोबाइल कनेक्शन को अगले 15 दिन में बंद करने जा रही है। ये पहली बार होगा जब इतनी ज्यादा संख्या में सरकार मोबाइल और सिम कनेक्शन बंद करने जा रही है।

पिछले साल देश में डिजिटल फाइनेंशियल फ्रॉड में 10319 करोड़ का हुआ नुकसान, NCRB ने…

Last year, there was a loss of Rs 10319 crore in digital financial fraud in the country, NCRB…

टेलिकॉम विभाग की ओर से बीते 9 मई को टेलिकॉम कंपनियों जैसे जियो, Airtel आदि को 28,220 मोबाइल बैंड को बंद करने का निर्देश दिया था।

साथ ही करीब 20 लाख मोबाइल कनेक्शन का दोबारा से वेरिफिकेशन करने का निर्देश भी दिया गया था। इसके पीछे कारण मोबाइल हैंडसेट से हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में मोबाइल फोन से होने वाले साइबर क्राइम में तेजी से इजाफा हो रहा है।

NCRB की मानें, तो साल 2023 में डिजिटल फाइनेंशिल फ्रॉड में करीब 10,319 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस मामले में 694,000 शिकायतें दर्ज की गई हैं। Fraud के लिए अलग रीजन के सिम अलग रीजन में इस्तेमाल किए जाते हैं।

पिछले साल देश में डिजिटल फाइनेंशियल फ्रॉड में 10319 करोड़ का हुआ नुकसान, NCRB ने…

Last year, there was a loss of Rs 10319 crore in digital financial fraud in the country, NCRB…

पिछले साल साइबर फ्रॉड में शामिल 37,000 सिम कार्ड को बंद किया गया है। इसी दौरान करीब 17 मिलियन मोबाइल कनेक्शन को बंद किया गया है।

इसके अलावा 1,86,000 हैंडसेट को ब्लॉक किया गया है। Cyber Crime, Digital Fraud जैसे कामकाज में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने के लिए सरकार ने एक एक्शन प्लान तैयारी किया है। ऐसे लोगों के Mobile Handset को बंद करने के साथ Sim Card Block किया जाएगा।

Share This Article