Homeबॉलीवुडबेडरूम में बुलाया, फिर... एक्टर शरद कपूर पर युवती ने लगाया आरोप,...

बेडरूम में बुलाया, फिर… एक्टर शरद कपूर पर युवती ने लगाया आरोप, FIR दर्ज

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Girl Accuses Actor Sharad Kapoor: कई फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड के एक्टर शरद कपूर (Actor Sharad Kapoor) पर एक युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि एक्टर ने उन्हें अपने ऑफिस के बहाने घर बुलाया और फिर रेप (Rape) की कोशिश की।

युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस (Police) को दी है, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर अभी एक्टर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

पीड़ित युवती का आरोप है कि शरद कपूर के साथ वो Facebook के जरिए संपर्क में आई थीं। इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए दोनों की बात हुई।

शरद ने उनसे कहा कि वे शूटिंग के सिलसिले में बात करने के लिए उनसे मिलना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने फोन के जरिए अपनी लोकेशन भेजी और उसे खार स्थित दफ्तर आने को कहा। लेकिन वहां जाने पर पता लगा कि यह उनका दफ्तर नहीं, घर है।

शरद कपूर ने दर्ज कराई FIR

युवती का कहना है कि जब वह शरद के खार स्थित इमारत के तीसरी मंजिल वाले घर पर पहुंचीं तो शरद किचन से बेडरूम की तरफ गए। कुछ देर बाद शरद ने आवाज देकर उसे भी बेडरूम में बुलाया।

जब वो बेडरूम के दरवाजे पर गई तो उसने देखा कि शरद बिना कपड़ों के वहां बैठे हुए हैं और ऐसे में युवती ने उन्हें कपड़े पहनकर बात करने के लिए कहा।

शरद ने युवती को बाहों में भरने की कोशिश की और पीछे से गलत तरीके से पकड़ा। ऐसे में युवती ने शरद को धक्का दिया और वहां से भाग निकलीं। युवती एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं।

शरद कपूर की इन हरकतों के बाद उन्होंने पुलिस में FIR दर्ज कराई है। शरद कपूर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की लज्जाभंग के लिए बल प्रयोग करना), धारा 75 (महिला की इच्छा के खिलाफ उसे शारीरिक और भावनात्मक रूप से परेशान करना), और धारा 79 (महिला की गरिमा भंग करने के लिए बोले गए शब्द, इशारे या कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

spot_img

Latest articles

झारखंड के 1100 होमगार्ड जवानों का प्रशिक्षण शुरू, चार सेंटरों में 34 दिन की ट्रेनिंग

Home Guard Jawans Training Begins : झारखंड के 1100 होमगार्ड जवानों के लिए आज...

बेथेसदा कंपाउंड के बालिका उच्च विद्यालय में मनाया गया 173वां बेथेसदा दिवस…

173rd Bethesda Day celebrated at Girls High School: बेथेसदा कंपाउंड स्थित बालिका उच्च विद्यालय...

झारखंड को कोल ब्लॉक की नीलामी में फिर मिला कम प्रीमियम…

Jharkhand Commercial Coal Block : झारखंड को कमर्शियल कोल ब्लॉक की नीलामी में एक...

खबरें और भी हैं...