SBI Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 2964 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और 29 मई 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन में दी गई पात्रता, चयन प्रक्रिया, और अन्य डिटेल्स जरूर चेक करें।
Eligibility क्या होनी चाहिए?
SBI CBO भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। मेडिकल, इंजीनियरिंग, CA, या कॉस्ट अकाउंटेंसी की डिग्री वालों को भी मौका। आयु 30 अप्रैल 2025 के आधार पर 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
Application और Fees
जनरल, OBC, और EWS कैटेगरी के लिए 750 रुपये फीस है, जबकि SC, ST, और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
कैसे करें Apply?
SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
“Careers” सेक्शन में “SBI CBO Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें।
Selection Process और Salary
चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा (रीजनिंग, इंग्लिश, बैंकिंग नॉलेज) और इंटरव्यू के आधार पर होगा। फाइनल सिलेक्शन मेरिट लिस्ट से तय होगा। चयनित उम्मीदवारों को 36,000 रुपये बेसिक सैलरी के साथ भत्ते मिलेंगे, कुल सैलरी लगभग 50,000 रुपये प्रतिमाह होगी।