धनबाद में बैंक ऑफ इंडिया के ATM से कैश बॉक्स चोरी

0
24
BOI ATM
Advertisement

धनबाद: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र (Jodapokhar Police Station Area) के जामाडोबा चौक के समीप सोमवार देर रात बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की एटीएम मशीन (ATM machine) का कैश बॉक्स (cash box) अपराधी अपने साथ ले गए।

इस मशीन में शनिवार को ही ईपीएस कंपनी ने साढ़े दस लाख रुपये डाला था।

मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी तब मिली, जब एटीएम (ATM) से नकद निकालने पहुंचे। स्थानीय लोग घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।

अपराधियों के हाथ कितने पैसे लगे, यह अभी पता नहीं चल सका

अपराधियों के हाथ कितने पैसे लगे हैं, यह अभी पता नहीं चल सका है। चोरी किस तरह से हुई, यह भी पता नहीं चल सका। इसका कारण यह है कि एटीएम का सीसीटीवी (CCTV) करीब 20 दिनों से खराब है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह दल बल के बाद पहुंचे और एटीएम मशीन का जायजा लिया।

स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन (ATM machine) से कैश बॉक्स (cash box) चोरी होने की खबर बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी को दी।

बैंक प्रबंधक ने एटीएम मशीन में पैसा डालने वाले एजेंसी के अधिकारी को मामले की जानकारी दी है।