CBSE Board Exams 2026: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं (Board Examinations) को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है।
बोर्ड ने बताया कि कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। सबसे खास बात यह है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) की सिफारिशों के तहत, CBSE अब कक्षा 10 के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा (Twice-a-Year Exams) आयोजित करेगा।
कक्षा 10 की परीक्षाएं 10 मार्च 2026 को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होंगी।
CBSE ने 24 सितंबर 2025 को कक्षा 9 और 11 के पंजीकरण डेटा (Registration Data) के आधार पर प्रारंभिक अस्थायी डेटशीट (Provisional Datesheet) भी जारी की थी, ताकि स्कूल, शिक्षक, और छात्र अपनी तैयारियां पहले से कर सकें।
ऐसे डाउनलोड करें CBSE Datesheet 2026
1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘Latest @ CBSE’ सेक्शन में जाएं।
3. ‘CBSE Board Exam Datesheet 2026’ लिंक पर क्लिक करें।
4. अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) की डेटशीट चुनें।
5. डेटशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड करें।
6. भविष्य के लिए डेटशीट का प्रिंटआउट निकाल लें।


