करियर

CBSE Board : फेल हुए स्टूडेंट्स को मिलेगा दोबारा परीक्षा देने का मौका

नई दिल्ली: CBSE की 10वीं या 12वीं के उन विषयों को फिर से अटेंप्ट (Attempt) कर सकेंगे, जिनमें उनके अंक कम रह गए।

स्टूडेंट्स (Students) को सलाह दी जाती है कि इस बार डबल मेहनत के साथ तैयारी करें और अपना रिजल्ट बेहतर बना लें।

CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा-2023 में कम अंक हासिल करने वाले या एक या दो विषयों में फेल हुए स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम (Supplementary Exam) दे सकते हैं।CBSE Board : फेल हुए स्टूडेंट्स को मिलेगा दोबारा परीक्षा देने का मौका CBSE Board: Failed students will get a chance to re-exam

1 जून से 15 जून 2023 के बीच करना होगा ऑनलाइन अप्लाई

CBSE Supplementary Exam-2023 में शामिल होने के लिए 1 जून से 15 जून 2023 के बीच www.cbse.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

CBSE बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म (Supplementary Exam Form) भरने के साथ स्टूडेंट्स को 300 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

भारत से बाहर नेपाल (Nepal) व अन्य देशों के स्टूडेंट्स को 1000 और 2000 रुपये एप्लीकेशन फीस (Application Fee) के जमा करनी होगी, जो छात्र 15 जून तक आवेदन नहीं कर सकेंगे, वह 16 से 17 जून को लेट फीस 300 रुपये के साथ अप्लाई कर सकेंगे।CBSE Board : फेल हुए स्टूडेंट्स को मिलेगा दोबारा परीक्षा देने का मौका CBSE Board: Failed students will get a chance to re-exam

जुलाई 2023 में होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा

इस साल CBSE कंपार्टमेंट एग्जाम (Compartment Exam) और इंप्रूवमेंट एग्जाम (Improvement Exam) का आयोजन नहीं करेगा।

CBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा में वह सभी स्टूडेंट्स भाग ले सकेंगे, जो कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट एग्जाम के पात्र हैं।

बोर्ड ने इन परीक्षाओं का नाम बदलकर सप्लीमेंट्री परीक्षा किया है। योग्यता एवं मानदंड में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

CBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई 2023 में होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker