Netaji’s 129th birth anniversary in Ramgarh: शहर में शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की 129वीं जयंती पर पराक्रम दिवस पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया।
यह कार्यक्रम रामगढ़ के सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा के पास आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राएं इस आयोजन में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि से
समारोह की शुरुआत नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि Rajeev Jaiswal उपस्थित रहे।
वहीं विशेष अतिथि के तौर पर बरकाकाना रेलवे के डीटीएम राजहंस सिंह, एमईएस के रोहित साठे और एंथ्रोपोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, रांची के प्रभारी राजकिशोर महतो ने कार्यक्रम में भाग लिया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नेताजी के विचारों को याद किया गया
Rajeev Jaiswal ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे और साहस व त्याग की मिसाल हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी हमें यूं ही नहीं मिली, बल्कि अनगिनत वीरों के बलिदान से मिली है।

उन्होंने नेताजी के प्रसिद्ध कथन “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का उल्लेख करते हुए युवाओं से देश के लिए समर्पित रहने की अपील की।
बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति रही आकर्षण
कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय और Army School के बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
इस मौके पर BJP के अनमोल सिंह, धनंजय कुमार, पुटूस, भास्कर दत्ता, गौरांग राय, प्रदीप सिंह, जोगेंद्र सिंह जंगी, बन्नी गांधी, संतोष चावला और चेंबर अध्यक्ष मंजू सहानी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।




