HomeUncategorizedकेन्द्र की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती: गौरव वल्लभ

केन्द्र की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती: गौरव वल्लभ

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार (Central Government) की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था में सुस्ती आई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (National spokesperson Gaurav Vallabh) ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बीते तीन वर्षों में आर्थिक विकास दर सिर्फ तीन फीसदी रही है।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति तीन वर्ष पूर्व 10 हजार रुपये कमाता था वह आज सिर्फ 10 हजार 300 रुपये ही कमा पा रहा है। देश में Modi सरकार आने के बाद बेरोजगारी और महंगाई तेजी से बढ़ी है लेकिन केन्द्र की ओर से इन सवालों पर कोई जवाब देने वाला नहीं है।

वल्लभ ने कहा कि शहरों में बेरोजगारी दर 9.6 फीसदी है

वल्लभ ने कहा कि शहरों में बेरोजगारी दर 9.6 फीसदी है। देश के गांवों में भी बेरोजगारी बढ़ी है। खुदरा सामानों के भाव में तेजी आई। देश का हर नागरिक महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहा है। जरूरी खाद्य सामानों पर GST लगाए जाने से लोग परेशान हैं।

वल्लभ ने कहा कि PM Modi ने वादा किया था कि वर्ष 2022 में देश की अर्थव्यवस्था 05 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी लेकिन जिस सुस्ती के साथ अर्थ व्यवस्था बढ़ रही है उसके अनुसार तो वर्ष 2060 तक भी पांच ट्रिलियन तक नहीं पहुंच पाएगी।

उन्होंने कहा कि Modi ने वादा किया था कि किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी हो जाएगी। हर परिवार के पास अपना घर होगा लेकिन इन वादों पर कोई प्रगति नहीं है। ऐसे में इस मुद्दों पर PM Modi  को जवाब देना चाहिए।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...