Homeझारखंडनगर निकाय चुनाव को लेकर चंपाई सरकार की मंशा साफ नहीं, अमर...

नगर निकाय चुनाव को लेकर चंपाई सरकार की मंशा साफ नहीं, अमर बाउरी ने…

Published on

spot_img

Amar Bauri on CM Champai Soren: नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) ने राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) नहीं कराने के पीछे राज्य सरकार की मंशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है। राज्य सरकार की मंशा साफ नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष बाउरी ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव लंबित हैं। विगत दिनों रोशनी खलखो की जनहित याचिका पर कोर्ट ने तीन हफ्ते के भीतर चुनाव (Election) कराने के निर्देश दिए थे लेकिन राज्य सरकार ने उल्टे Triple Test के बहाने समय पार करते हुए याचिका खारिज करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा साफ नहीं है। यह सरकार नगर निकायों के माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना चाहती है। सरकार को पता है कि बिना Triple Test के चुनाव नहीं कराए जा सकते।

यह सरकार Triple Test कराने की दिशा में भी शांत बैठी है। पिछड़ा वर्ग आयोग भी पूरी तरह से गठित नहीं है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अन्य संवैधानिक संस्थाओं का भी गठन नहीं कर रही है। सिर्फ गलत बयानबाजी कर जनता को दिग्भ्रमित (Confused) कर रही है। सूचना आयुक्त के संबंध में भी गलत सूचनाएं दी जा रही है। आयोगों के गठन नहीं करने के पीछे भी भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की ही मंशा है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाले रोज लोकतंत्र की हत्या (Murder) करते हैं। इनका इतिहास पुराना है। चाहे आपातकाल हो या निकाय चुनावों को टालना, सब लोकतंत्र को कमजोर करने वाला कदम है।

उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने 30 वर्षों से लंबित पंचायत चुनाव कराकर लोकतंत्र को मजबूत करते हुए जनभागीदारी सुनिश्चित कराई थी। रघुवर सरकार ने निकाय चुनाव संपन्न कराए थे।

उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी पार्टियां और नेता प्रधानमंत्री Narendra Modi के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। एक-दूसरे को कंधा दे रहे। जनता आगामी लोकसभा चुनाव में 14 लोकसभा सीट एवं गांडेय सीट पर NDA को जीत दिलाकर विपक्षी गठबंधन को सबक सिखाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) राज्य सरकार की ओर से गलत शपथ पत्र दायर करने वाले, भ्रम फैलाने वाले लोगों पर लगाम लगाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसा कितना कर पाएंगे ये समय बताएगा।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...