झारखंड

पलामू में देसी कट्टा के साथ अपराध की योजना बनाते दो गिरफ्तार

पलामू जिले की छतरपुर थाना पुलिस ने अपराध (Crime) की योजना बनाते दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

Two Arrested for Planning crime: पलामू (Palamu) जिले की छतरपुर थाना पुलिस ने अपराध (Crime) की योजना बनाते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो देशी कट्टा, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

सभी की गिरफ्तारी सुलतानी घाटी से धोबीडीह जाने वाले रास्ते से हुई है। उनकी पहचान सुभाष कुमार यादव (22) और छोटू कुमार यादव (19 ) शामिल हैं। दोनों पिपरा थाना क्षेत्र के गहोरा के रहने वाले हैं।

SP Rishma Ramesh ने सोमवार को जानकारी दी कि रिववार को गुप्त सूचना मिली थी कि छतरपुर के सुलतानी घाटी से धोबीडीह (Dhobidih) जाने वाले रास्ते के पास दो लोग अवैध हथियार के साथ जमा हुए हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर के नेतृत्व में टीम बनायी गयी और कार्रवाई की गयी।

पुलिस को देखकर दोनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिसबल की सहायता से खदेड़कर दोनों को पकड़ा गया और बारी बारी से तलाशी लेने पर उनकी कमर से एक एक देशी कट्टा (Country Katta) एवं मोबाइल बरामद हुआ।

पूछताछ के बाद उनकी पहचान हुई। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया और सोमवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker