Hemant Soren said : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि उनकी सरकार राज्य को 2050 तक दिल्ली, मुंबई और गुजरात से भी बेहतर बनाना चाहती है।
उन्होंने यह बात गुरुवार को रामगढ़ के लुकैया टांड़ मैदान में अपने दादा शहीद सोबरन सोरेन की 68वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
CM ने बताया कि शुक्रवार को सरकार के 1 साल पूरे होने पर 10,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि स्वरोजगार के भी अवसर बढ़ाए जा रहे हैं, ताकि युवा खुद भी रोजगार खड़ा कर सकें।
“हमारी सरकार गांव से चलती है, रांची से नहीं”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका फोकस ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर है:
“हमारी सरकार गांव से चलने वाली सरकार है। किसानों को मजबूत करना है और बिचौलियों पर पूरी तरह रोक लगानी है।”
उन्होंने लोगों से कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी जरूर रखें और उनका पूरा फायदा उठाएं। ‘आपके द्वार’ और ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ से लाभ तेजी से मिलेगा
CM ने बताया कि अब प्रमाणपत्र, पेंशन, जॉब कार्ड और दूसरी सुविधाओं के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए सरकार पंचायत स्तर पर शिविर चला रही है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी समय सीमा में काम पूरा करें, इसके लिए सेवा का अधिकार सप्ताह चलाया जा रहा है।
दलालों का खेल खत्म होगा: सीएम
CM ने कहा कि “आने वाले समय में सरकार की नज़र हर घर पर होगी। दलालों का रास्ता बंद किया जाएगा। जो गलत करेगा, उसे सजा होगी।”
दादाजी को नमन, वीर शहीदों की मिसाल याद की
कार्यक्रम से पहले हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर अपने दादा अमर वीर शहीद मास्टर सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके बलिदान से ही झारखंड राज्य के सपने पूरे हो सके हैं। उन्होंने सभी वीर शहीदों को याद करते हुए लिखा-“जय झारखंड!”
झामुमो गठबंधन की बड़ी जीत के बाद बने थे CM
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर पिछले साल झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। विधानसभा चुनाव में JMM गठबंधन ने 81 में से 56 सीटें जीती थीं।




