Air defense system is completely safe: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच चीन ने भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर झूठी और भ्रामक खबरें फैलाईं। कुछ विदेशी मीडिया, खासकर चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स, ने दावा किया कि भारत का S-400 सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया है।
इन दावों को खारिज करते हुए भारत के एक वर στη रक्षा अधिकारी ने साफ किया, “S-400 प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित और ऑपरेशनल है। इसके नष्ट होने या नुकसान की खबरें पूरी तरह निराधार और फर्जी हैं।”
🚨 S-400 Destroyed by Pakistan? Here’s the Truth!
Posts circulating on social media claim that Pakistan has destroyed an Indian S-400 air defence system.#PIBFactCheck
❌ This claim is FAKE.
❌ Reports of destruction or any damage to an S-400 system are baseless.… pic.twitter.com/wPLKQSBAqe
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
क्या है पूरा मामला?
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन और पाकिस्तान मिलकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान की Fatah-1 मिसाइल को भारत के S-400 और आकाश सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया था। इसके बाद कुछ विदेशी न्यूज रिपोर्ट्स ने दावा किया कि भारत का S-400 सिस्टम डैमेज हो गया है।
भारत ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए अपनी रक्षा प्रणाली की ताकत को दोहराया। रक्षा अधिकारी ने कहा कि S-400 न केवल सुरक्षित है, बल्कि यह किसी भी खतरे को बेअसर करने में पूरी तरह सक्षम है।
चीन ने क्या झूठ फैलाया?
चीन के ग्लोबल टाइम्स और कुछ अन्य न्यूज पोर्टल्स ने दावा किया कि भारत का S-400 सिस्टम पाकिस्तान के हमलों में क्षतिग्रस्त हुआ है। इन खबरों को भारत ने प्रोपेगेंडा करार दिया।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने पुष्टि की कि S-400 सिस्टम की सभी यूनिट्स पूरी तरह कार्यरत हैं और किसी भी हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ। भारत ने इसे चीन और पाकिस्तान की साजिश बताते हुए कहा कि यह भारत की रक्षा ताकत को कमजोर दिखाने की कोशिश है।
सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी
इस तनावपूर्ण माहौल में अगर आप S-400, मिसाइल हमले या युद्ध से जुड़े वीडियो/खबरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो सतर्क रहें।
गलत या भ्रामक जानकारी फैलाने पर IT अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई हो सकती है, जिसमें जेल भी शामिल है। हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी वेरिफाई करें।


