झारखंड

झारखंड के इस जिले मे फोरलेन बनने का रास्ता क्लियर, टेंडर फाइनल, इस कंपनी को मिला…

देवघर : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने वासुकीनाथ-देवघर फोरलेन (Vasukinath-Deoghar Fourlane) बनाने का रास्ता क्लियर कर दिया है। इस का Tendor फाइनल हो चुका है।

रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। GOWER Construction private limited को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

1400 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

इस फोरलेन रोड (Fourlane Road) को बनाने में 1400 करोड़ रुपए की लागत आएगी। NHAI ने इसके निर्माण के लिए सिविल कॉस्ट (Civil Cost) 999 करोड़ का टेंडर अवार्ड किया है।

400 करोड़ रुपए जमीन अधिग्रहण, यूटिलिटी शिफ्टिंग (Utility Shifting) इत्यादि में खर्च होगा। 45 किमी लंबे इस फोरलेन रोड का निर्माण दो साल में पूरा कर दिया जाएगा।

जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से किया जा रहा

NHAI झारखंड (NHAI Jharkhand) के RO एसके मिश्र ने बताया कि नेशनल हाईवे 114A (National Highway 114A) में पड़ने वाली यह सड़क अत्यंत महत्वपूर्ण है।

पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यह Road काफी महत्वपूर्ण है। श्रावणी मेला (Shravani Mela) में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है।

ऐसे में इसके बनने से काफी लाभ होगा। जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) और वन भूमि क्लीयरेंस का काम तेजी से किया जा रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker