झारखंड

भूमि अधिग्रहण सिंचाई परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा करें: रांची DC 

रांची: DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने सोमवार को भू-अर्जन (Land Acquisition) से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान DC ने भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं में अधिग्रहण एवं भुगतान के मामलों की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश दिये।

DC  ने सभी परियोजनाओं की समीक्षा कर सभी संबंधित अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को इन सभी में तेजी ला कर इसे तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया।

एतलहातु टोल प्लाजा में शेष राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया

उपायुक्त ने अंचल अधिकारी ओरमांझी (Ormanjhi) को भारत माला परियोजना (Bharat Mala Project) में Fine भुगतान आवेदन दस्तावेज के साथ लेकर भुगतान की सूची बनाने, भारत माला परियोजना के तहत ओरमांझी गोला सेक्शन के तहत मौजा ऊपर नगड़ू, नगड़ू, हेठ नगड़ू, चाड़हु, खुरीया, मानलोटया एवं मन लोटवा का भुगतान शतप्रतिशत कराने, NH-33 परियोजना के तहत एतलहातु टोल प्लाजा (Atlahatu Toll Plaza) में शेष राशि का भुगतान इस महीने के अंत तक करने सहित अन्य निर्देश शामिल है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker