Homeझारखंडसरदार पटेल की प्रतिमा स्थापना के खिलाफ कांग्रेस रच रही साजिश: AJSU

सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापना के खिलाफ कांग्रेस रच रही साजिश: AJSU

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रामगढ़: ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के नेताओं ने कांग्रेस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल (Vallabh Bhai Patel) की प्रतिमा स्थापना के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।

सोमवार को आजसू पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता पटेल चौक पर एकत्रित हुए और कहा कि Congress की लाख साजिशों के बावजूद 31 अक्टूबर को चयनित स्थान पर ही सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण होगा।

जिस जमीन को कांग्रेस नेता अपने निजी स्वार्थ के लिए हड़पना चाहते हैं वह जमीन सरकारी है और NHAI के द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

आजसू नेता नीरज मंडल (Neeraj Mandal) ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से पहले यहां प्रतिमा स्थापित कराने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में NHAI को पत्र लिखा गया।

उन्होंने स्थल चयन करने के साथ-साथ प्रतिमा स्थापन हेतु भूमि पूजन (Land worship) का भी आयोजन किया, लेकिन कांग्रेस नेताओं को यह नागवार गुजरा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है

कांग्रेस नेता Mukesh Yadav द्वारा सुनियोजित तरीके से गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी के विरुद्ध मनगढ़ंत तरीके से मारपीट एवं भूमि हड़पने के आरोप लगाए गए हैं।

इस पूरे प्रकरण पर रामगढ़ अंचल अधिकारी सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) ने कहा कि जिस जमीन पर विवाद चल रहा है वह गैरमजरूआ जमीन है। उन्होंने बताया कि विनोद कुमार नामक व्यक्ति के नाम पर खाता नंबर 45 प्लॉट नंबर 594 पर कोई जमाबंदी नहीं है।

इस प्रकरण पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान (Congress District President Munna Paswan) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की मूर्ति स्थापना को लेकर आजसू पार्टी जमीन हड़पने की साजिश रच रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरदार पटेल की मूर्ति स्थापना की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है ना कि आजसू पार्टी की।

आनन-फानन में गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी (Chandra Prakash Choudhary) अपने समर्थकों के साथ पटेल चौक पहुंचकर भूमि पर मिट्टी इत्यादि भरकर घेरने का प्रयास कर रहे थे। पासवान ने कहा कि पिछले 15 साल से आजसू पार्टी रामगढ़ विधानसभा (Ramgarh Assembly) में गुंडागर्दी की राजनीति कर रही है, जो अब नहीं चलेगा।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...