Congress Protests Against ED : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदर्शन किया गया।
बिना FIR के कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए बीसफुटा स्थित BJP जिला कार्यालय के पास धरना-प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष बिमला कुमारी ने किया।
संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बिमला कुमारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ED जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को झूठे मामलों में फंसाकर डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन Congress Party न तो डरेगी और न ही झुकेगी।
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। प्रदर्शन स्थल पर काफी देर तक माहौल गर्म रहा।
कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस प्रदर्शन में पूर्व जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यानंद दुबे, रामदेव यादव, अलख निरंजन चौबे, सुरेश पाठक, मिथिलेश सिंह, गोपाल पासवान, रविन्द्र तिवारी, मुकेश सिंह, गोपाल त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता गोपाल सिंह, रंजन दुबे, अनिल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।




