COVID-19: देश में COVID-19 के मामले फिर से spike कर रहे हैं। ठाणे में शनिवार को 21 साल के कोरोना infected युवक की मौत हो गई, जबकि 8 नए मामले सामने आए। इसके बाद ठाणे में अब 18 active कोविड मरीज हैं। अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
TMC के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में गंभीर डायबिटीज से पीड़ित युवक को गुरुवार को admit किया गया था, जिसकी शुक्रवार रात कोविड report पॉजिटिव आई। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि उसकी मौत other health issues की वजह से हुई।
ठाणे में तैयारियां तेज
TMC ने बताया कि COVID मरीजों के लिए 19 बेड का special ward तैयार है, साथ ही RT-PCR टेस्टिंग की सुविधा भी available है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल ने कहा, “हमारे पास दवाओं और टेस्टिंग किट का sufficient स्टॉक है। स्थिति कंट्रोल में है, पैनिक करने की जरूरत नहीं।” शुक्रवार को TMC ने high-level मीटिंग कर situation का review किया।
दिल्ली में 23 केस, देशभर में अलर्ट
दिल्ली में अब तक 23 नए कोविड केस report हुए हैं। केरल, मुंबई से लेकर दिल्ली तक cases बढ़ रहे हैं।
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को hospitals में बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
Omicron JN.1 वैरिएंट का असर
डॉक्टरों के मुताबिक, cases में उछाल Omicron JN.1 वैरिएंट की वजह से है। हालांकि, WHO ने इसे “चिंताजनक” नहीं माना है।
ज्यादातर मरीजों में mild symptoms जैसे बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द और थकान देखे जा रहे हैं। Patients आमतौर पर 4 दिन में recover हो रहे हैं।
डॉक्टरों ने सलाह दी है कि मास्क पहनें, social Distancing रखें और symptoms दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं। TMC ने लोगों से appeal की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें।