झारखंड

भाकपा ने की सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने की अपील

संसद के उद्घाटन में जिस तरह से राष्ट्रपति (President) को दरकिनार कर संसद का उद्घाटन किया गया

रांची: CPI के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि देश में संप्रदायिक दंगे (Communal Riots) को भड़का कर देश में विभाजन कर राजनीति रोटी सेकने वाले केन्द्र को देश की जनता उखाड़ फेंकेगी।

क्योंकि देश में महंगाई, बेकारी,लाचारी और तबाही से जीने के लिए सरकार ने मजबूर कर दिया है।

विपक्षी पार्टियों को डराया जा रहा ED और CBI से

राजा सोमवार को अल्बर्ट एक्का चौक स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश के तमाम विपक्षी पार्टियों को ED और CBI के एजेंसियों से डराया जा रहा है।

देश में महिला पहलवानों के साथ जो हरकत हुआ पूरे दुनिया देखा।

संसद के उद्घाटन में जिस तरह से राष्ट्रपति (President) को दरकिनार कर संसद का उद्घाटन किया गया।

पूरे दुनिया ने देखा देश में तानाशाह की तरह मोदी की सरकार काम कर रही है।

भाकपा ने नारा दिया- BJP हटाओ…

उन्होंने कहा कि आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन ने भी स्पष्ट किया है कि हम विपक्षी एकता बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

23 जून को पटना में तमाम विपक्षी पार्टियों के समागम 2024 की तैयारी के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाकपा ने नारा दिया है, BJP हटाओ देश बचाओ, BJP हटाओ लोकतंत्र बचाओ, BJP हटाओ संविधान बचाओ ।

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव के नारायणा एवं डॉ भालचंद्र कांगो , पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ,जिला सचिव अजय कुमार सिंह, अधिवक्ता एके रसीदी, धर्मवीर सिंह मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker