करियरभारत

CUET-UG 2022 का जारी हुआ Result

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET)-स्नातक के नतीजे घोषित कर दिए।

परीक्षा में 19,865 उम्मीदवारों ने 30 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। सबसे अधिक अंग्रेजी विषय में आठ हजार से अधिक उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सभी स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए CUET-UG का आयोजन किया था।

परीक्षा देने वालों में 5,38,965 पुरुष, 4,29,228 महिला और 8 थर्ड जेंडर से थे

प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच देश के 259 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों में लगभग 490 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

परीक्षा के लिए कुल 14,90,293 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 9,68,201 परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा देने वालों में 5,38,965 पुरुष, 4,29,228 महिला और 8 थर्ड जेंडर से थे।

इनमें अंग्रेजी विषय में सबसे ज्यादा 8,236 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। उसके बाद राजनीति विज्ञान (Political Science) में 2,065 उम्मीदवारों ने जबकि बिजनेस स्टडीज में 1,669 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल लिया है।

इसके अलावा जीव विज्ञान में 1324, अर्थशास्त्र में 1188) और मनोविज्ञान में 1209 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल (Percentile) पाया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker