Cyber Fraud Exposed : रामगढ़ कैंट क्षेत्र में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। महाराष्ट्र से आई Police Team ने Ramgarh थाना पुलिस के सहयोग से बुधवार को शहर के वार्ड नंबर आठ स्थित पंजाबी मोहल्ला से एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया।
यह कार्रवाई Cyber Fraud से जुड़े एक मामले की जांच के दौरान की गई, जिससे इलाके में हलचल मच गई।

गिरफ्तार युवक की पहचान
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम आशीष सिंह है, जो पंजाबी मोहल्ला का रहने वाला है। वह नवीन सिंह का पुत्र बताया गया है।
महाराष्ट्र पुलिस की टीम में शामिल ठाणे सिटी थाना के SI महेश चौहान ने बताया कि उनके क्षेत्र में 89 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला दर्ज है।
जांच के दौरान यह सामने आया कि ठगी की रकम में से कुछ पैसा आशीष सिंह के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था।
बैंक खाते से पैसों का लेनदेन
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि युवक के खाते में आई राशि में से करीब 15 लाख रुपये बैंक के माध्यम से होल्ड कर दिए गए हैं।

वहीं, शेष रकम को अलग-अलग खातों में इधर-उधर ट्रांसफर किया गया था। पुलिस इस पूरे लेनदेन की गहराई से जांच कर रही है, ताकि ठगी से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।
कानूनी प्रक्रिया जारी
गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने रामगढ़ थाना में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
उल्लेखनीय है कि रामगढ़ शहर और पूरे जिले में पहले भी साइबर ठगी और सट्टा कारोबार से जुड़े गिरोहों की गतिविधियां सामने आ चुकी हैं। Police का मानना है कि यह गिरफ्तारी ऐसे मामलों पर रोक लगाने में मददगार साबित हो सकती है।
फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।




