भारत

‘देश में लोकतंत्र खत्म’ PM मोदी और शाह पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, जानिए और क्या बोले

नई दिल्ली : Congress महासचिव केसी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने देश में लोकतंत्र को खत्म कर दिया है।

उन्होंने कहा, इस ‘तानाशाही’ के खिलाफ सभी विपक्षी दलों (Opposition Parties) को एकजुट होकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है।

‘देश में लोकतंत्र खत्म’ PM मोदी और शाह पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, जानिए और क्या बोले- 'Democracy is over in the country', Congress got angry on PM Modi and Shah, know what else they said

उद्धव ठाकरे से KC वेणुगोपाल ने की मुलाकात

वेणुगोपाल शाम को मुंबई (Mumbai) पहुंचे और उन्होंने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ आधे घंटे से अधिक समय तक बैठक की जिसके बाद दोनों नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

वेणुगोपाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा, ‘‘हमने देखा है कि कैसे मोदी और अमित शाह द्वारा लोकतंत्र (Democracy) को नष्ट कर दिया गया है।

मोदी की तानाशाही के खिलाफ साथ मिलकर लड़ने के लिए सभी विपक्षी दलों में आम सहमति है।’’

‘देश में लोकतंत्र खत्म’ PM मोदी और शाह पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, जानिए और क्या बोले- 'Democracy is over in the country', Congress got angry on PM Modi and Shah, know what else they said

कांग्रेस के साथ उद्धव ठाकरे गुट- वेणुगोपाल

वेणुगोपाल बोले, ‘‘कांग्रेस का उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के साथ पूरी एकजुटता है। हम सब इस बात पर सहमत हैं कि हमें इन ताकतों (BJP) से मिलकर लड़ना है।’’

मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उद्धव जी से सोनिया (गांधी) जी से मिलने दिल्ली आने का अनुरोध किया है। फिर राहुल गांधी भी निश्चित तौर पर मुंबई आएंगे।’’

‘देश में लोकतंत्र खत्म’ PM मोदी और शाह पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, जानिए और क्या बोले- 'Democracy is over in the country', Congress got angry on PM Modi and Shah, know what else they said

उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

उद्धव ने संवाददाता सम्मेलन में PM मोदी का नाम लिए बगैर केंद्र की मौजूदा सरकार के लिए ‘नरभक्षी’ और ‘सत्ता का भूखा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

शिवसेना (UBT), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने महा विकास आघाड़ी का गठन किया था जो पिछले साल जून तक महाराष्ट्र में सत्ता में रही।

‘देश में लोकतंत्र खत्म’ PM मोदी और शाह पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, जानिए और क्या बोले- 'Democracy is over in the country', Congress got angry on PM Modi and Shah, know what else they said

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में कुछ MLAs की बगावत के कारण शिवसेना में विभाजन हो गया। इसके बाद, शिंदे BJP के समर्थन से CM  बने।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker