झारखंड

पंचायत चुनाव : तोपचांची और टुंडी के लिए मजिस्ट्रेट की हुई प्रतिनियुक्त

तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में मतदान के लिए 412 भवन में 641 मतदान केंद्र बनाए गए

धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के सफल क्रियान्वयन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसी कड़ी में 14 मई को तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में प्रथम चरण के मतदान के लिए 67 सेक्टर मजिस्ट्रेट और आठ जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

तोपचांची में 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट, टुंडी में 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पूर्वी टुंडी में 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा तोपचांची व टुंडी में तीन-तीन जोनल मजिस्ट्रेट और पूर्वी टुंडी में दो जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उल्लेखनीय है कि तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में मतदान के लिए 412 भवन में 641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जिला परिषद सदस्य के 29 पदों के लिए होगा मतदान

जहां 14 मई 2022 को 119923 पुरुष, 110281 महिला व तीन थर्ड जेंडर सहित कुल 230207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। द्वितीय चरण में 19 मई को धनबाद व बाघमारा, तृतीय चरण में 24 मई को बलियापुर, कलियासोल एवं एगारकुंड तथा चौथे चरण में 27 मई को गोविंदपुर व निरसा में मतदान होगा।

प्रथम चरण की काउंटिंग 17 मई को, द्वितीय चरण की काउंटिंग 22 मई को तथा तृतीय और चौथे चरण की काउंटिंग 31 मई को होगी।

वहीं चारों चरणों के चुनाव में मुखिया के 256, पंचायत समिति सदस्यों के 295, वार्ड सदस्य के 2952 तथा जिला परिषद सदस्य के 29 पदों के लिए मतदान होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker