HomeUncategorizedदुर्गा पूजा में DJ पर रहेगा प्रतिबंध, CS ने आला अधिकारियों को...

दुर्गा पूजा में DJ पर रहेगा प्रतिबंध, CS ने आला अधिकारियों को दिए निर्देश

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

DJ will be ban During Durga Puja: मुख्य सचिव (CS) एल खियांग्ते की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी प्रमंडल के आयुक्तों, सभी जिलों की उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ Video Conferencing के माध्यम से एक बैठक हुई।

इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी को आगामी दुर्गा पूजा (Durga Puja) त्यौहार को आपसी भाईचारे एवं सद्भावना पूर्ण माहौल में मनाने के लिए आवश्यक कई दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि दुर्गा पूजा का यह त्यौहार आपसी समन्वय एवं भाईचारे के साथ संपन्न हो, इस संदर्भ में सभी तैयारियां सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शांति समिति की बैठक थाना स्तर पर सुनिश्चित कर ली जाए ताकि शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराने में स्थानीय प्रबुद्ध जनों एवं गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखें।

पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करें, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

खियांग्ते ने सभी पूजा पंडालों में पूजा समितियां के माध्यम से CCTV की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।

उन्होंने सभी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को सभी पूजा पंडालों एवं रूट लाइन का फिजिकल वेरिफिकेशन (Physical verification) करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी पूजा पंडालों में पर्याप्त संख्या में फायर टेंडर उपयुक्त स्थान पर उपलब्ध रखने का निर्देश दिया।

पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर्स तैनात

उन्होंने कहा कि इसे प्रयोग करने के लिए अग्निशमन विभाग के सहयोग से कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सके।

मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्त एवं पुलिस कप्तानों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पूजा पंडालों में पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर्स तैनात रहें, इसे पूजा समिति के आयोजकों के सहयोग से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी वॉलिंटियर्स उनके कार्य दायित्व के अनुसार कलर कोडिंग का प्रयोग करते हुए T-Shirt एवं कैप मुहैया कराएं ताकि उनकी स्पष्ट पहचान सुनिश्चित हो सके।

ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया कहा कि आगामी त्यौहार को सभी श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त एवं दुरुस्त रखें।

कम्युनिकेशन प्लान (Communication Plan) भी बेहतर बनाएं ताकि किसी भी तरह की आकस्मिकता से निपटा जा सके। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मूर्ति विसर्जन किये जाने के दौरान अधिक गहराई वाले तालाबों एवं नदियों में साईनेज लगाकर सावधान करें ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। बैठक के दौरान DJ पर पूर्णतः प्रतिबंध रखने का आदेश दिया गया। बैठक में प्रधान सचिव वंदना दादेल, DGP अनुराग गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

spot_img

Latest articles

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...

खनिज भूमि पर सेस बढ़ा, विकास और पर्यावरण को मिलेगा सहारा

Cess on Mineral Land Increased: झारखंड सरकार ने खनिज धारित भूमि पर लगने वाले...

खबरें और भी हैं...

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...